: हर्षवर्द्धन सिंह ने टाटा मोटर्स पर नियम के विरुद्ध ब्लॉक क्लोजर लेने का लगाया आरोप
लिडिंग कंस्ट्रक्शन करवा रही है निर्माण
सड़क निर्माण विभाग ने लिडिंग कंस्ट्रक्शन को सड़क मरम्मत का जिम्मा सौंपा है. बुधवार को छोटा गोविन्दपुर के चाँदनी चौक से शेषनगर पानी टंकी तक रोड निर्माण का कार्य एक बार पुनः शुरू कर दिया गया है. पहले दिन लेबलिंग का कार्य किया गया. कार्य आरंभ होने से गोविन्दपुर के लोगों में हर्ष का माहौल दिखा लोग स्वतः सड़क पर खड़े अपने वाहन को हटाया. मौके पर अंजय सिंह भोला, अशोक गिरजा, संगीता देवी, जुगनु वर्मा, चंदन पांडेय,संजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, शंभू शरण, संतोष सिंह, सैलेश सिंह, संगीता कुमारी, पिंकी सिंह, मनोज ठाकुर, सरोज कुमार, धुरंधर कुमार, राजेश झा, बबलू प्रसाद, कामेश्वर पांडेय, बाबू दत्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-new-session-of-nttf-started-students-were-welcomed/">जमशेदपुर: एनटीटीएफ के नए सत्र का शुभारंभ,विद्यार्थियों का किया गया स्वागत
इन सड़कों का किया जाएगा निर्माण
जिला पार्षद सदस्य डा परितोष सिंह, पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधियों ने बीते दिनों उपायुक्त को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपकर चांदनी चौक से डिस्पेंसरी मोड़ तक,राम मंदिर सड़क एवं मार्केट रोड का निर्माण करने की मांग की गई थी. परितोष सिंह ने बताया कि पेयजल और स्वच्छता विभाग की ओर से एख महीने के अंदर नया टेंडर निकाल लीकेज बंद करने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं उनके नीजी खर्च एवं टाटा मोटर्स के प्रयास से क्षेत्र में सफाई का कार्य किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-former-bjp-district-president-got-bail-after-surrendering/">जमशेदपुर: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को आत्मसमर्पण के बाद मिली जमानत [wpse_comments_template]